गुवाहाटी। देश की अग्रणी इंडियन अचीवर्स फोरम की ओर से वर्ष 2000 से प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले "इंडियन अचीवर्स" अवार्ड 2021-22 की घोषणा की गई है। पूर्वोत्तर के जाने माने युवा उद्योगपति डॉ. घनश्याम दास धानुका को "इंडियन अचीवर्स अवार्ड" 2021-22 से नवाजा गया। डॉ. धानुका ने एलएसई और एलयूएमएस (यू.के.) में शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) और आईआईएम, अहमदाबाद के साथ लीडरशिप कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया और एलएलबी की डिग्री भी हासिल की हैं। उनका मानना है कि "भारत का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण एक बार में संभव नहीं है, बल्कि एक यात्रा है" जिसे हमें "थिंक ग्लोबल, एक्ट लोकल" विचारधारा के साथ आगे बढ़ना होगा। पिता तथा जाने माने समाजसेवी अशोक कुमार धानुका से एक सदी पुरानी मिली पारिवारिक परंपराओं को निभाते हुए, वह फार्मास्यूटिकल्स और प्रसाधन सामग्री के निर्माता जीआरडी फार्मास्यूटिकल्स, होटल मिलेनियम, हरित ऊर्जा, रियल एस्टेट और खाद्य उद्योग के कारोबार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। उनकी परोपकारी पहलों में नि:शुल्क आयुर्वेदिक उपचार और दवाएं प्रदान करने के अलावा वंचित लड़कियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करा रहे हैं।
मारवाड़ी अस्पताल में एक दानवीर सदस्य होने के साथ साथ मवेशियों के आश्रय प्रदान करने हेतु श्री गौहाटी गौशाला से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। श्री धानुका देश की बड़ी एवं प्रमुख संस्था जैसे यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (वाईपीओ), पूर्वोत्तर के चैप्टर चेयर, लघु उद्योग भारती (लुब) पूर्वोत्तर के सचिव, मारवाड़ी हॉस्पिटल के महा सचिव, एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन (ईओ) के संस्थापक सदस्य आदि पदो पर निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे पूर्वोत्तर से एकमात्र ऐसे युवा उद्यमी हैं, जिन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, "एडवांटेज असम" में फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस फोरम में एक पैनल स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया था। डॉ. धानुका को वर्ष 2020 में प्रतिष्ठित टाइम समूह की ओर से "विजनरी लीडर इन असम एंड नॉर्थ ईस्ट अवार्ड" सहित राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उनका मानना है की कर्म करते रहना चाहिए, बाकी सब ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें