कोकराझार (असम)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआर) के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो ने आज एसओपीडी के तहत 2,69,77,744 रुपये की लागत से गोसाईगांव महकमे के हाब्रूबिल नेपालपारा में वस्त्र अधीक्षक कार्यालय का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास के पश्चात प्रमोद बोडो ने बीटीआर वासियों को माघ बिहू के मौके पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सजग रहते हुए बिहू और पिकनिक के दौरान जागरूकता बनाए रखें। यदि सर्दी-बुखार हो तो कोरोना का परीक्षण जरूर करवाएं। साथ ही बीपीएफ के तीनों विधायकों के सरकार शामिल होने पर पार्टी समाप्त होने के सवाल पर प्रमोद बोडो ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि वह समाप्त हो।
उन्होंने कहा कि बीपीएफ के समाप्त होने का कारण पार्टी ही स्वयं है। इसके साथ ही बीटीआर प्रमुख ने बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलारी के साथ ही उनके सभी साथियों को भी भोगाली बिहू की शुभकामनाएं दी।
शिलान्यास के अंत में विभाग द्वारा बुनकरों के बीच कंबल, धागा, हथकरघा का वितरण किया। इस मौके पर बीटीआर के कार्यकारी पार्षद धनंजय बासुमतारी, वकील मुसाहारी, विधायक जीरन बासुमतारी, विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें