बंगाईगांव (असम)। बंगाईगांव के सिदलसती मार्केट में अचानक लगी आग में सात व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गये। हादसे में लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान जताया गया है। आज तड़के अचानक लगी आग में सिदलसती बाजार की सात दुकानें जल गयीं। हादसे के चलते पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो या। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश शुरू की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें