मुख्यमंत्री ने कहा लवलीना के नाम पर गुवाहाटी में होगा अब ये काम - Rise Plus

NEWS

rise+plus+png

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया

.com/img/a/

Post Top Ad

मुख्यमंत्री ने कहा लवलीना के नाम पर गुवाहाटी में होगा अब ये काम

.com/img/a/


-आईपीएस रैंक भी ले सकेंगी लवलीना

गुवाहाटी। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाईं को असम पुलिस का डीएसपी नियुक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि गुवाहाटी में एक सड़क का नाम जल्द ही लवलीना के नाम पर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने लवलीना के ओलंपिक पदक के संबंध में कहा, असम के लोगों को शायद ही कभी ऐसा गौरवान्वित करने वाला क्षण मिला हो। उन्होंने असम पुलिस परिवार लवलीना का स्वागत किया। साथ ही कहा कि लवलीना असम पुलिस को आगे ले जाने की कोशिश करेंगी। लवलीना को खेल नीति के अनुसार 21वें बैच में शामिल किया गया है। वह युवा होने के नाते असम पुलिस में उच्च पदों पर जा सकेंगी। डिग्री पास करने पर आईपीएस में भी जाने की संभावना है। 21 बैच में ऐसे पदों पर केवल कम संख्या में लोगों की नियुक्ति की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, असम पुलिस पिछले आठ महीनों में लोगों के साथ खड़ा रहते हुए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम नीति के अनुसार असम सरकार की रिक्तियों में राज्य या देश के लिए खेलने या पदक प्राप्त करने वालों की नियुक्ति करेंगे। हमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ना होगा। पठन-पाठन जैसे खेलों के माध्यम से जीवन को आगे बढ़ाया जा सकता है। खेलों के प्रति उपेक्षा के रवैये को खत्म करना होगा।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को उदासी पूर्व माहौल से बाहर लाने के लिए खेलों को सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के हर जिले में स्टेडियम बनाने का फैसला लिया गया है। आठ जिलों में 500 करोड़ रुपये की ग्रांट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में एक फुटबॉल और वॉलीबॉल टीम का गठन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि सरकार असम में ट्रेनिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय कोच लाने की कोशिश करेगी, ताकि खिलाड़ियों को बाहर न जाना पड़े। (हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें