गुवाहाटी-- गुवाहाटी शहर के मध्य में अवस्थित मध्य गुवाहाटी बिहू सम्मेलन का तीन दिवसीय रंगाली बिहू का समापन कई कार्यक्रमों के साथ हुआ। एटी रोड स्थित पुलिस रिजर्व में यह कार्यक्रम पिछले 62 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। यूं तो गुवाहाटी में सैकड़ों की तादाद में बहू सम्मेलन के मंच पर बिहू सम्मेलन आयोजित होता है। मगर मध्य गुवाहाटी बिहू सम्मेलन की एक विशेषता यह रही है कि यह सम्मेलन मारवाड़ी और असमिया के एकता का एक सराहनीय उदाहरण रहा है ।साधारणतय लोगों के मन में यह भावना बसी हुई थी कि पुलिस रिजर्व के प्रांगण में आयोजित होने वाले मध्य गुवाहाटी बिहू सम्मेलन पुलिस विभाग के लोगों के द्वारा ही आयोजित किया जाता है। मगर सच्चाई कुछ और है बिहू समिति से जुड़े कई तथ्य वर्तमान अध्यक्ष विश्वनाथ गोयनका और किशन कुमार लोहिया ने जब बताया तो यह बात साबित हो गई कि यह सम्मेलन वृहद असमीया मारवाडी समाज को एकीकृत करने में एक उदाहरण है और इस बिहू सम्मेलन का नेतृत्व गत 62 वर्षों से मारवाड़ी समाज के व्यक्तियों द्वारा ही होता रहा है। अतीत में इस सम्मेलन की अध्यक्षता स्वर्गीय गिरधारी लाल सराफ, स्वर्गीय श्यामसुंदर लोहिया और प्रभु दयाल देवड़ा जैसे प्रतिष्ठित समाजसेवियों के हाथों में थी। चार सालों से विश्वनाथ गोयनका इस बिहू सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष के आयोजन में बिहू मंच को स्वर्गीय श्यामसुंदर लोहिया स्मृति मंच का नाम देकर पूर्व अध्यक्ष को श्रद्धांजलि भी दी गई। समापन समारोह में भी बिहू कुंवरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस पुरस्कार को भी स्वर्गीय श्यामसुंदर लोहिया की पुण्य स्मृति में समर्पित किया गया है। यह पुरस्कार पूरे लोहिया परिवार ने मंच पर आकर प्रदान किया।मध्य गुवाहाटी बिहू सम्मेलन ने पूर्वोत्तर में अपनी एक विशिष्ठ पहचान और प्रतिष्ठा बनाए हुए हैं। इस मंच पर कई बड़े साहित्यकार, लेखक, कवि, उच्च पुलिस अधिकारी उच्च पुलिस प्रशासनिक अधिकारी को भी सम्मानित किया जाता है।
!->
मध्य गुवाहाटी बिहू सम्मेलन असमिया और मारवाड़ी एकता का उदाहरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें