दयानंद सिंह
मोरानहाट। मोरान पुलिस प्वाइंट के पास श्री सिद्धि हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंदिर संचालन समिति और श्री धर्म जागरण समन्वयक, असम के संयुक्त तत्वावधान में 51 जोड़ा शादी संपन्न हुई।सुबह शुरू हुए कार्यक्रम में सारी व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री धर्म जागरण समन्वयक के कार्यकर्ताओं ने की थी।ज्यादातर जोड़े चाय बागान इलाके से थे।एक ही परिधान मे मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न हुआ। समाज के अग्रणी लोगों ने कन्यादान किया।मंदिर में आशीर्वाद लेने के उपरांत सामुहिक भोज मे सभी शरीक हुए।भारी संख्या में लोग सामुहिक विवाह के गवाह बने।वर-वधू पक्ष के परिजनों ने आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।वर -वधू के साथ उनके परिजन काफी खुश थे।चाय बागानों और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग खर्च के डर से सामाजिक रुप से शादी नहीं कर पाते हैं ,लेकिन यह सामुदायिक विवाह एक मिसाल पेश करेगा।सांवरलाल शर्मा, करणीदान शर्मा, कमल अग्रवाल, राजू मिश्रा, ओमप्रकाश तोदी,हरेन बड़गोंहाई, रमेन बरुआ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें