सिलचर से मदन सिंघल
सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्था अग्रवाल जाग्रति मंच ने गणगौर महोत्सव के पर्व पर हैस्टी टेस्टी रेस्टोरेंट में गणगौर का सिंधारा आयोजित किया जिसमें मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्य परिवारों ने तरह तरह के गीत नृत्य विभिन्न खेलों के आयोजन के साथ रात्रि भोज का भव्य आयोजन किया. अध्यक्ष बबीता अग्रवाल सचिव अमिता अग्रवाल सहित सदस्य महिलाओं ने हिस्सा लिया. पुर्व अध्यक्ष सबीता चमङिया ने बताया कि कोविद महामारी के कारण हम दो साल अधिक कुछ नहीं कर पाए लेकिन अब हम धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के साथ साथ जनहित के कार्यक्रम करेंगे.पिछले महिनों भी हमने नगरपालिका बैंक में कपङे तथा पुस्तक भेंट की तथा शिलचर गौशाला में गायों को चारा आदि खिलाकर पूजन किया. जो लगातार किया जायेगा.










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें