ओम प्रकाश तिवारी व राजेश राठी
खुफिया जासूस के रूप में काम करते हैं सीसीटीवी कैमरा- एसपी
लखीमपुर। लखिमपुर जिला आरक्षी अधिक्षक महोदय के अनुरोध पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उत्तर लखीमपुर की एक साधारण सभा चैम्बर के अध्यक्ष श्री रामेश्वर तापङिया के सभापतित्व में स्थानीय श्री बासुदेव कल्याण ट्रस्ट के सभागार में दिनांक 07/04/2022 को संध्या 7:30 बजे से आरक्षी अधिक्षक श्री वेदांत माधव राजखुआ APS, आरक्षी उप- अधिक्षक श्रीमति रुना नेओग, सदर थाना प्रभारी श्री बिस्वजीत डेका, टी.एस.आई. श्री अंकू सैकिया तथा नव नियुक्त 6 उप परिदर्शकों की उपस्थिति में संपन्न हुई | सभी अतिथियों का फुलाम गमछा से सम्मान किया गया | सभापति श्री तापङिया ने स्वागत भाषण के साथ ही सभा की उद्देश्य व्याख्या करते हुए बताया कि पिछले दिनों नगर के बीचो बीच घटी डकैती की घटना के संदर्भ में आरक्षी अधीक्षक महोदय से उनके कार्यालय कक्ष में हुई बातचीत के दौरान आरक्षी अधीक्षक द्वारा इस प्रकार की सभा बुलाने के आग्रह अनुसार आज यह सभा आयोजित की गई है | उन्होंने कहा कि डकैती कांड में संलिप्त किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से बदमाशों के होसले बुलंद हो रहे हैं जिसका उदाहरण है बढती चोरी की वारदातें | जबरन चंदा उगाही के संबंध में उन्होंने कहा कि Prevention is better than cure के सिद्धांत अनुसार ऐसी व्यव्स्था की जानी चाहिये कि शिकायत करने की परिस्थिति ही नहीं आये | व्यापारी की अपनी कुछ सीमाएं एवं बाध्यताएं होती है जिससे वह किसी के विरुद्ध शिकायत करने में हिचकता है | व्यापारी सदैव शांती से व्यापार करना चाहता है | आरक्षी अधिक्षक महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि डकैती कांड के अपराधियों को पकङने के प्रयास जारी है तथा शीघ्र ही सफलता मिलने की आशा है | इस संदर्भ में उन्होंने CC TV Camera फुटेज नहीं मिलने से हो रही परेशानी की बात कही | उन्होंने केमरों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला | बताया गया की केमरे ऐसे लगाने चाहिये जिनसे रात्रि में भी स्पष्ट फुटेज मिल सके तथा दुकानों के बाहर भी केमरे लगाये जाने चाहिये | कैमरे की उपयोगिता बताते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि कैमरा मात्र एक यंत्र नहीं बल्कि कैमरा एक खुफिया जासूस के रूप में भी कई बार कार्य करता है । उन्होंने कहा कि अच्छी क्वालिटी के रंगीन कैमरे लगाने से अपराधियों को आसानी से धर दबोचा जाया जा सकता है वही निम्न स्तर के कैमरे लगाने से कई बार अपराधी की छवि कैमरे में कैद होने के बावजूद भी उक्त अपराधी की सही पहचान करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण अपराधी खुले आसमान के नीचे बड़े आराम से घूमते रहते हैं । इसके अलावा जबरन चंदा उगाही के संदर्भ में लखीमपुर पुलिस अधीक्षक वेदांत माधव राजखुवा ने अपने फोन नंबर सबसे साझा करते हुए कहा कि कहीं पर अप्रिय घटना होने पर सीधे उनसे संपर्क करें तत्काल उचित कार्यवाही की जायेगी | सभा में उपस्थित सर्वश्री शिपू भवाल, सेलेंग, इन्दरचंद जैन, नंदकिशोर राठी, छतरसिंह गिङिया, राज कुमार सराफ एवं लधङ ने भी अपने विचार रखते हुए कुछ सुझाव रखे जैसे चंदा बैंकिंग माध्यम से दिया जाये, रात्री कालीन पेट्रोलिंग अधिक सक्षम की जाये, सङकों पर बङे केमरे सरकार की ओर से लगाये जायें, विध्युत आपुर्ति निर्बाध रहे, विशेष रुप से रात मे आदि | आरक्षी अधीक्षक महोदय ने सभी बातों पर सिलसिलेवार अपनी बात रखी | उन्होंने कहा व्यापार ही विकाश की रीढ है तथा व्यापार तभी पनप सकता है जब व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस करता है | यह हमारा कर्तव्य है कि हम आप लोगों को सुरक्षा प्रदान करें | हम इस काम में लगे हुए हैं तथा आगे भी लगे रहेंगे | श्री आरजू साहू, केमरा व्यवसायी नें केमरों के विभिन्न प्रकारों,उनकी गुणवत्ता आदि पर जानकारी दी | अंत में सचिव श्री नंदकिशोर राठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ सभा संपन्न हुई |










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें