लखीमपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स का सराहनीय कार्य - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स का सराहनीय कार्य



ओम प्रकाश तिवारी व राजेश राठी


- सीताराम जी ठाकुरबाड़ी में ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण करवाने उमड़ा व्यवसाइयो का हुजूम

लखीमपुर। लखीमपुर शहर के मध्य स्थित श्रीश्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में आज से नॉर्थ लखीमपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सौजन्य से लखीमपुर पौर सभा ने दिनभर ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण करवाने हेतु दो दिवसीय शिविर आयोजित किया। लाइसेंस नवीनीकरण करवाने हेतु अयोजित इस दो दिवसीय शिविर के आज पहले दिन व्यवसाइयो का हुजूम उमड़ पड़ा । इस शिविर में लखीमपुर पौर सभा के ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण और घर का टैक्स लिया जा रहा है। लखीमपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा श्री श्री सीताराम जी ठाकुरबाड़ी में पौर सभा से कर संग्रह करने आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था की गई । पौर सभा के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी केसियो करण पेगू के आलावा नवनिर्वाचित लखीमपुर पौर पति, उप पौर पति, जिले के सभी 21 वार्डो के वार्ड कमिशनरो की उपस्थिति मैं इस शिविर का शुभारंभ कर व्यवसायियों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ट्रेड लाइसेंस का नवीकरण किया गया और साथ ही साथ उनके बकाया घर टैक्स को भी जमा लिया गया । नॉर्थ लखीमपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किए गए इस कार्य के कारण विगत दो वर्षो से लखीमपुर के व्यवसायियों को परेशानी से काफी हद तक छुटकारा मिल रहा है ऐसा ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण करवाने आए व्यवसायियों ने बताया । क्योंकि इससे पूर्व ट्रेड लाइसेंस का नवीकरण हो चाहे घर का टैक्स का भुगतान करना हो उसके लिए सभी लोगो को पौर सभा के कार्यालय में जाकर लाइन लगाकर अनायास अपना वक्त बर्बाद करना पड़ता था । मालुम रहे की व्यवसायियों को हो रही परेशानी को देखते हुए विगत वर्ष नॉर्थ लखीमपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस प्रकार के शिविरो का आयोजन करने का अनुरोध लखीमपुर पौर सभा से किया था जिसको स्वीकृति देते हुए विगत 2 वर्षो से ठाकुरबाड़ी स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण और बकाया घर का टैक्स लेने की व्यवस्था पौर सभा द्वारा की गई है जिसके कारण व्यवसाई वर्ग में काफी उत्साह देखा गया है । शिविर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा पौर सभा कर्मचारियों के बैठने एवं कार्य करने की उचित व्यवस्था की गई है । आज ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण और गृह टैक्स के एवज में लखीमपुर पौर सभा ने लाखों रुपए का कर संग्रह किया । शिविर में नवीनीकरण कर रहे चंद्रो गोगोई, पल्लवी दत्त, अंजली गोगोई, घोनो पावे, इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग के सहयोगात्मक रुख से व्यापारी वर्ग में काफी खुशी है तथा चैंबर की ओर से उन सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें