राइज प्लस तथा दैनिक पूर्वोदय के संवाद्दाता का अभिनन्दन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

राइज प्लस तथा दैनिक पूर्वोदय के संवाद्दाता का अभिनन्दन













अमित नागोरी 

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में युवा सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौजन्य से स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया । इस मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला साधरण सचिव संजीव दास , वरिष्ठ नेता और उपसभापति सत्यजीत बोरठाकुर , युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्द्र ज्योती ठाकुर को मंच पर आसन ग्रहण कराया गया । कार्यक्रम का संचालन राहुल बोरा ने किया ।  दीप प्रज्वलन सत्यजीत बोरठाकुर द्वारा किया गया । राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । स्वागत वक्तव्य और उद्देश्य व्याख्या चन्द्रजीत ठाकुर ने किया । विभिन्न जिला के युवक युवती जिनका विभिन्न क्षेत्रों में योगदान रहा है उनके अभिनन्दन करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वही वरिष्ठ नेता सत्यजीत बोरठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा की भाजपा पार्टी की अपना नीति आदर्श है और केवल राजनीति करना ही नही , लोगो की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है । साधरण सचिव संजीव दास ने कहा कि ये कार्य्रकम युवाओं को उनके कर्मक्षेत्र में उत्साहित करने हेतु किया गया है । इस मौके पर दैनिक पूर्वोदय तथा राइज प्लस के अमित नागोरी , एन डी 24 के सारंग तामूली , टाइम्स 8 के राजीव कर्मकर के साथ नयना भराली , दीपू दीक्षित , सुब्रत काकोटी , कृष्ण बोरा , डॉ शिखा सैकिया , सैनिका बरुवा , श्रीमयी बोरा , बाबुल बरुवा , गीतांजलि सैकिया , नवजीत नर्जरी , मदन कर्मकर , रूपांकर बरुवा , अंकुर ठेंगाल , बसंत स्वरगिरी , कल्पिता सोनोवाल , सैनिका दत्ता , पार्थो प्रतिम आदि को उनके  फ़िल्म , कृषि , सांस्कृतिक , गायन , खेल जगत , चिकित्सा  एवं अन्यान्य क्षेत्रो में योगदान हेतु अभिनन्दन किया गया । धन्यवाद ज्ञापन मुकुंद माधव बोरा ने किया । राष्ट्रीय गान से सभा का समापन्न हुआ । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें