अमित नागोरी
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला समेल्लन की गोलाघाट शाखा के सौजन्य से निर्जला एकादशी के अवसर पर शीतल पेय पिलाया गया । उक्क्त कार्यक्रम बेगनाखोवा स्थित बाबोसा बालाजी मंदिर के सामने के आयोजन हुआ । गर्मी के मौसम को मद्देनजर सभी ने नेक कार्य को सराहा । इस मौके पर सरिता अग्रवाल , मधु जसरासरिया , सीमा पृथानी , रीना जालान , अनिता अग्रवाल , सरोज अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल , निकिता अग्रवाल , मंजू कनोई , सुमन मोदी , बिमला सिंघी , पिंकी जालान , रीमा मित्तल , मंजू बावरी , पिंकी जितानी , श्रुति पोद्दार उपस्थित रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें