दयानंद सिंह
मोरानहाट। मोरान आंचलिक व्यवसायी संस्था ने अपने कार्यालय (गाड़ोदिया भवन) मे एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया। मोरान बरडबा गांव निवासी माईना गोगोई को जिसने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय पांजा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर तथा ज्योतिपुर निवासी संजीव दत्त की बेटी एवं सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा साईनी दत्त के एच एस एल सी परीक्षा में 94% अंक के साथ. उतीर्ण होने पर दोनों का फुलाम गमछा, उपहार और अभिनंदन पत्र से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष मयूर बरुआ ने किया। संस्था के सलाहकार अजय गाड़ोदिया और उपस्थित व्यवसायी संस्था के पदाधिकारियों ने दोनों को शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें