रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मनाया पर्यावरण दिवस आयोजित की भव्य साइकिल रैली व किया वृक्षारोपण - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मनाया पर्यावरण दिवस आयोजित की भव्य साइकिल रैली व किया वृक्षारोपण






निखिल कुमार मुन्दडा


होजाई। रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत कल विश्व पर्यावरण दिवस का पालन किया गया। विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर अमलेन्दु चक्रवर्ती, अध्यापक अमर गौतम, डाॅ सुजित रंजन आचार्जी, डाॅ मनोज कुमार स्वामी, डाॅ प्रेमसागर प्रसाद, डाॅ सत्यजीत कुमार, गजेंद्रनाथ शर्मा, निर्मल देवनाथ, दीजामनी शर्मा सहित कई अध्यापक व विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सर्वप्रथम वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात उपकुलपति प्रोफेसर अमलेन्दु चक्रवर्ती ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हमारा अस्तित्व ही पर्यावरण से है, अगर पर्यावरण नहीं बचेगा तो हम भी नहीं बचेंगे। उन्होंने पर्यावरण के विविध बिंदुओं पर चर्चा की और पर्यावरण के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से निवेदन किया कि वे आज ही शपथ लें कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्ष लगाएंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे। साथ ही कूड़ा-कचरा इधर-उधर नहीं गिराएंगे।

इसके पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा एक साइकिल रैली भी आयोजित की गई जिसे उपकुलपति ने झंडा दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली का नेतृत्व अध्यापक दीजामनी शर्मा ने किया। उक्त साइकिल रैली में सैकड़ों की तादात में छात्र-छात्राओं ने अंश ग्रहण किया। जिनमें  एन सी सी, एन एस एस तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्य भी थे। पर्यावरण के प्रति जनमानस में सचेतनता लाने के लिए साइकिल आरोही अपनी साइकिलों पर अलग-अलग तरह के प्लेकार्ड लिए हुए थे जिन पर सेव मदर अर्थ, सेव प्लेनेट, पर्यावरण का संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है जैसे स्लोगन लिखे गए थे। उक्त साइकिल रैली विश्वविद्यालय से निकलकर होजाई के मुख्य मार्ग जे के केडिया रोड से होते हुए नया बाजार पहुँची। उसके पश्चात शिवबाड़ी रोड से देशबंधु विद्यापीठ की तरफ गोविंदपल्ली, रविंद्र विद्यालय हाईस्कूल, कृष्णानगर से गुजरते हुए विश्वविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। वहीं इस‌ संवाददाता से बात करते हुए डॉ सुजित रंजन आचार्जी ने बताया कि विश्वविद्यालय पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए निरंतर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इनके माध्यम से हम पर्यावरण के महत्व और उसके संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति लोगों  को उनके कर्तव्यों से भी अवगत कराना चाहते हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें