साधुमार्गी संघ सिलचर द्वारा कैंसर होस्पिटल में पौधारोपण किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

साधुमार्गी संघ सिलचर द्वारा कैंसर होस्पिटल में पौधारोपण किया





सिलचर से मदन सिंघल

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष श्री साधुमार्गी संघ सिलचर, के अंतर्गत समता युवा संघ द्वारा कछार कैंसर हॉस्पिटल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फेलाने के लिए संघ सदस्यो एवम  कैंसर हॉस्पिटल के ऑथोरिटी ने बड़े पैमाने  पर पौधारोपण कायेक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर श्री अंबुमणि सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. अनीता गार्गिल, श्री कल्याण चक्रवर्ती, मिस सरिता छेत्री, श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष  विजय राज सांड, मंत्री प्रकाश सुराणा, राजेश गुलगुलिया,सुशील कांकरिया, नरेंद्र कुमार सेठिया, बसंत शिपानी, सुनील खटोल, धीरज गुलगुलिया,  मनोज सुराणा,अमन सिपानी प्रमुख ने भाग लिया। 

इस अवसर पर समता युवा संघ द्वारा आयूजित रिले रक्त दान शिविर में श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष विजय राज सांड,समता युवा संघ के अध्यक्ष  नरेंद्र सेठिया,अमन सिपानी ने रक्त दान किया। संघ के मंत्री प्रकाश सुराना ने बताया कि संघ फेब्रुआरी २०२२ से लगातार हर रविवार को कमसे कम २ यूनिट रक्त लगातार दान करते आ रहा हे और 2025 तक यह रक्त दान चलेगा। उल्लेखनीय है कि संघ ने कैंसर होस्पिटल में सहायता केंद्र भी बनाकर दिया तथा यथा संभव हर महीने जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें