पूजा माहेश्वरी
नगांव । जुनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) क्लब नगांव के तत्वावधान में गत दिनों होटल सीबू में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग शीर्षक नाम से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में जुनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) के आइकोन नेशनल टैरेनर ( Trainer )जेसीआई सेनेटर मनीष खाटुवाला ने वाक कला पर प्रशिक्षण दिया। जेसीआई नगांव शाखा की अध्यक्षा जेसी विनीता खाटूवाला ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले का व्यक्तित्व में निखार आता है । मुख्य वक्ता मनीष खाटूवाला ने वाक कला की बारिकियों को समझाते हुए कहा कि वक्ता भी तरह तरह के होते हैं कुछ वक्ता ऐसे होते हैं जिनको लोग झेलते हैं, कुछ वक्ता ऐसे होते हैं जिनको लोग सिर्फ सुनते हैं और कुछ वक्ता ऐसे होते हैं जिनको लोग सुनने के लिए इतंजार करते हैं । जेसीआई वाक कला की कार्यशाला के माध्यम से ऐसे हीं वक्ता बनाने पर जोर देती है ।जो अच्छा बोले और जिनको सुनने के लिए श्रोता इंतजार करें । वाक कला की कार्यशाला एक ऐसी कार्यशाला हैं जो जहां भी आयोजित होती उसमें भाग लेकर आज के युवाओं को वाक कला की बारिकियों को समझना चाहिए । जिससे की वें आने वाले समय में अच्छा वक्ता बन सकें । श्री खाटूवाला ने यह भी कहा कि इस कार्यशाला में भाग लेने से मानव जीवन शैली पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है ।मानव का आत्मविश्वास बढ़ता है । कार्यशाला में जेसी स्नेहा सुराना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । कार्यशाला को सफल बनाने में जेसी स्वीटी भजनका सहित अन्य सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें