अरुणा अग्रवाल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के दिशा-निर्देशों के अनुसार रंगिया महकमा सिविल अस्पताल में बीते 30 मई से आगामी 5 जून तक एक सप्ताह के कार्यक्रम के साथ विशेष प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में अस्पताल के अनुभवी स्त्री व प्रसूति विभाग के विशेषज्ञों द्वारा रंगिया के विभिन्न अंचलों से आयी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जाँच करने के साथ प्रसव पूर्व की देखरेख और खानपान की जानकारी दी जा रही है। साथ ही इस दौरान चिकित्सालय मे असम सरकार की समाहार योजना के तहत अस्पताल में जन्म देने वाले परिवारों को पौष्टिक खाद्य सामग्री भी वितरित की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें