लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी द्वारा सामूहिक शौचालय का हुआ शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी द्वारा सामूहिक शौचालय का हुआ शुभारंभ

गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ने समाज सेवा के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। इसके अंतर्गत नगर में 6 स्वच्छ सामूहिक शौचालय के निर्माण के पश्चात सातवां सामूहिक शौचालय पूर्व तिरुपति बालाजी मंदिर के परिसर में शुभारंभ किया गया। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लायंस क्लब ने यह एक पूजा की सौगात दी है। इस शौचालय को  अजय पोद्दार और श्रीमती कंचन पोद्दार (एचएल पोद्दार परिवार, नरंगी) ने प्रायोजित किया है। समाज सेवा के लिए यह परिवार हमेशा सबसे आगे रहा है। उन्होंने हरे कृष्ण मंदिर, अमिनगांव में एक शौचालय भी प्रायोजित किया था, और रथ यात्रा के लिए पूरी सजावट के साथ रथ दान किया था। गुवाहाटी के लायंस क्लब ने गुवाहाटी नगर निगम के सहयोग से गुवाहाटी के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या - सिक्समाइल, गणेशगुरी, उलुबारी, आठगांव, जीएमसी कार्यालय पार्क और शौचालय में फ्लाईओवर के नीचे है। गुवाहाटी में यह उनका सातवां शौचालय है। ये शौचालय बड़े पैमाने पर जनता के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए हैं और हर महीने हजारों स्थानीय लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।  इन शौचालयों का रखरखाव क्लब द्वारा उनकी देखरेख में किया जाता है और इस प्रयास की समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सराहना की है।  इस परियोजना को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है और अब तक शौचालय के रखरखाव ने समाज के कई समूहों के साथ-साथ प्रशासन का भी ध्यान आकर्षित किया है।  लायंस क्लब ऑफ गौहाटी के पास पंजाबारी, जलुकबाड़ी और साराबभट्टी में 3 और शौचालयों का निर्माण लाइन में है।प्रशासनिक अधिकारी एम.एन.  दहल ने उनके प्रयासों के लिए क्लब की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि क्लब अच्छा काम करता रहेगा।  जिलापाल  बी.एस.  राठौड़ ने क्लब को "वी सर्व" के क्लब के आदर्श वाक्य में एक और मील का पत्थर जोड़ने के लिए बधाई दी और सदस्यों को उनके प्रयासों और समाज सेवा के काम के लिए प्रोत्साहित और सराहना की। स्वच्छ शौचालय कार्यक्रम संयोजक सुशील जैन और गौहाटी  लायंस क्लब के अध्यक्ष  दलजीत सिंह ने भी इस कार्यक्रम को आगे बढाने मे सहयोग दिया।नगर-निगम की उपमहापौर श्रीमती स्मिता राय ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। बालाजी मंदिर समिति से रमेश पसारी और श्री बाला सुब्रह्मण्यम ने भी इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया। तिरुपति बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष परिमल बरकाकोटी,  प्रकाश सिकारिया, किशोर साबू, राजेश भूत, सुनील अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मदन गर्ग, आनंद अय्यर, मनोज भजनका का सक्रिय सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें