युवा भारती ने पुलिस दिवस के उपलक्ष में पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

युवा भारती ने पुलिस दिवस के उपलक्ष में पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

गुवाहाटी। युवाओं की सामाजिक व धार्मिक संस्था युवा भारती ने पान बाजार थाना में 12 पुलिस अधिकारीयों को सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा भारती के संयोजक विशाल भातरा ने कहा कि युवा भारती गत 2 वर्षों से डॉक्टर दिवस के उपलक्ष में नगर के जाने-माने डॉक्टरों को सम्मानित करती आ रही है। इस वर्ष पुलिस दिवस के उपलक्ष में रात दिन जनता की सुरक्षा में अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले युवा भारती के सलाहकार जयप्रकाश गोयनका ने कहा कि पुलिस की चौकसी की वजह से ही आज हम अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं। आज कानून व्यवस्था इतनी दुरुस्त है कि रात 2 बजे भी सड़कों पर बेफिक्र होकर निकला जा सकता है। यह सब हमारे कर्मठ पुलिस अधिकारियों की वजह से ही संभव हो पाया है। सम्मान सत्र में एसीपी सेंट्रल पृथ्वीराज राजखुवा,एसीपी वूमेन पुलिस डॉ भनीता नाथ,एसीपी ट्रैफिक विचित्र बूढ़ागोहांई, पान बाजार थाना प्रभारी रुस्तम राज ब्रह्म, पलटन बाजार थाना प्रभारी दीपांत फुकन, फटाशील थाना प्रभारी विपुल दास, पान बाजार महिला थाना प्रभारी ट्विंकल गोस्वामी, सर्कल ट्रेफिक इंस्पेक्टर नीरूपम नाथ, फैंसी बाजार थाना प्रभारी प्रियव्रत गोगोई,पान बजार ट्रेफिक इंस्पेक्टर नृपेन सईकिया, पलटन बाजार ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाचरण राय, लतासिल ट्रेफिक इंस्पेक्टर सुदीप भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र नाहर और सह संयोजक हेमंत सूरेका थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनमोहन सिकरीया, आदर्श शर्मा बबली, सुनील जालान, कुमार गौरव ,राघव कयाल ने उपस्थित होकर सक्रिय सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें