निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। होजाई के पश्चिम आमतोला हनुमान मंदिर में दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के तहत अष्ट प्रहर, अखंड राम कीर्तन एवं यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। अष्ट प्रहर व अखंड राम कीर्तन यज्ञ कमेटी के चंद्र गोविंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की 13 मई शुक्रवार प्रातः 8 बजे कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा तत्पश्चात 10 बजे से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात अष्ट प्रहर व अखंड राम कीर्तन एवं यज्ञ का शुभारंभ होगा। आयोजक कमेटी ने अंचल के धर्म प्रेमी जनों से अनुरोध किया है कि दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में सह परिवार पधार कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें