गुवाहाटी। आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवा में हर समय तत्पर रहते हुए नए नए आयाम स्थापित कर रही है। इसका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों के बीच चिकित्सा सेवा का पहुंचाना है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी हॉस्पिटल में अब से नियमित रूप से संध्याकालीन ओपीडी सेवा की शुरुआत की है। यह बातें मारवाड़ी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ जेपी शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताई। डॉक्टर शर्मा ने आगे बताया कि इस सेवा में सायंकाल 5:00 से 8:00 बजे तक हॉस्पिटल के विभिन्न प्रकार के चिकित्सक जैसे मेडिसिन , जनरल सर्जरी ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, गायनोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक्स, इन सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। इस सेवा की काफी दिनों से कमी महसूस की जा रही थी। कारण दूरदराज के मरीज सुबह हॉस्पिटल में आकर चिकित्सक को दिखाकर परामर्श लेते हैं फिर रक्तदान जांच व अन्य जांच में समय लग जाता है।इस अवधि में चिकित्सक भी हॉस्पिटल से अपनी ड्यूटी समाप्त कर चले जाते हैं। फलस्वरूप रोगी को दूसरे दिन आना पड़ता है। इसलिए सायंकाल सेवा को शुरू किया गया है। ताकि रोगी शाम को जांच करा कर अपनी सारी रिपोर्ट दिखा कर एक ही दिन में अपने घर जा सके। इससे रोगी को दो दिन की असुविधा व दो दिन के खर्च से राहत भी मिल जाएगी। इसके अलावा कामकाजी पुरुष व महिलाएं अपनी ड्यूटी पूरी कर सायंकालीन सेवा में अपनी जांच करा सकते हैं। सायंकालीन सेवा का कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। सभी तरह के शुल्क वह सुविधाएं एक जैसे ही रहेगी। संवाददाता सम्मेलन में मारवाड़ी हॉस्पिटल के अधीक्षक रोहित उपाध्याय ने बताया कि भारत सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ भी मारवाड़ी हॉस्पिटल में मिल रहा है। इसके अलावा चौबीसों घंटे एंबुलेंस सेवा के अलावा हॉस्पिटल के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में नवजात प्रसूता को निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान भी की जा रही है। गरीबी रेखा से नीचे जरूरतमंद और असहाय रोगी को निशुल्क डायलिसिस सेवा भी प्रदान की जा रही है। मारवाड़ी हॉस्पिटल में नियमित रूप से निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस हॉस्पिटल के प्रयोगशाला में अति कम खर्च में खून, मल,मूत्र की जांच भी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें