असम पुलिस ने शेयर की अजीब सी फोटो? क्लिक करने पर ही समझ आएगा पूरा माजरा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असम पुलिस ने शेयर की अजीब सी फोटो? क्लिक करने पर ही समझ आएगा पूरा माजरा

 


असम पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए ट्विटर पर काफी शानदार कैंपेन चलाया है. असम पुलिस ने एक खाली नीले आसमान की फोटो शेयर करके ये कैंपेन चलाया है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.


आज कल अलग- अलग राज्यों की पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करने लगी है. हाल में असम पुलिस ने भी ऐसा ही कुछ किया. असम पुलिस ने जब अपने ट्विटर पर अचानक एक खाली आसमान की तस्वीर पोस्ट की तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया. 


क्लिक करते ही समझ आया माजरा

इस आसमान की तस्वीर पर एक एरो बना था जो तस्वीर के लेफ्ट कोने की ओर इशारा कर रहा था, जहां लिखा था ALT (Alternative text). इसे देखकर लोगों को समझ नहीं आया कि कोई आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐसा पोस्ट क्यों ही करेगा. लेकिन जैसे ही इस कोने में लिखे टेक्स्ट पर क्लिक करें तो सारा माजरा समझ आता है.


'वेब पर कहीं भी क्लिक मत कर दो'

क्लिक करते ही एक पॉप अप खुलता है. इसपर लिखा है - Remember, don't just 'mouse' around the web, 'click' with caution. #ThinkBeforeYouClick (ध्यान रहे माउस घुमाकर कहीं भी बिना सोचे क्लिक नहीं कर देना है- सावधान). दरअसल ये साइबर फ्रॉड के खिलाफ असम पुलिस का एक जागरूकता अभियान है जिसमें बताया गया है कि हमें सोशल मीडिया या वेब पर बिना सोचे समझे कहीं क्लिक नहीं करना चाहिए वरना हमारे साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें