गुवाहाटी। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्वांचल क्षेत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए कैलाश काबरा को दूसरी बार इस पद के लिए चुन लिया गया है। लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने वाले कैलाश काबरा वर्तमान पूर्वोत्तर प्रदेशीय प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष है। इससे पहले ये माहेश्वरी सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं । उल्लेखनीय है कि महेश्वरी महासभा के पूर्वांचल क्षेत्र में पूर्वोत्तर के सातो राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल प्रांतीय महेश्वरी सभा, कोलकाता प्रांतीय महेश्वरी सभा के साथ-साथ बिहार, झारखंड ,उड़ीसा व नेपाल प्रांतीय महेश्वरी सभा का क्षेत्र आता है। उनकी इस उपलब्धि पर माहेश्वरी सभा गुवाहाटी और पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें