गुवाहाटी। गोस्वामी तुलसीदास रचित 40 चौपाई वाली हनुमान चालीसा को गत 4 मई 2023 को 6 वर्षीय दिशानी मित्तल ने सिर्फ 3 मिनट में बिना कोई बाधा के गाकर असम में एक रिकॉर्ड बनाकर असम बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दिशानी मित्तल वन्द्या इंटरनेशनल स्कूल की प्रथम कक्षा की छात्रा है तथा छत्रीबाडी निवासी नूपुर व संकीत की पुत्री है। दिशानी ने 4 साल की उम्र में ही अपनी दादी सरोज मित्तल से हनुमान चालीसा गाने की कला सीखने लग गई थी। कई छोटे-बड़े धार्मिक मंचों पर भी दिशानी ने हनुमान चालीसा पाठ कर अपनी पहचान बना ली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें