पूर्वोत्तर भारत असम से पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अयोध्या, वैष्णो देवी, प्रयागराज और काशी विश्वनाथ के दर्शन करायेगी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पूर्वोत्तर भारत असम से पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अयोध्या, वैष्णो देवी, प्रयागराज और काशी विश्वनाथ के दर्शन करायेगी

 


गुवाहाटी। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ( इंडीयन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन) के कार्यकर्ता बिश्वजीत दास ने गुवाहाटी उलूबाडी स्थित विश्व हिंदू परिषद का मुख्यालय पांचजन्य भवन में विहिप कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि असम क्षेत्रवासियों का बड़ा सौभाग्य है कि भारत सरकार ने नार्थईस्ट कोरिडोर की तीर्थों के दर्शन कराने के लिए डिब्रूगढ़ से आगामी 27 मई को पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना होगी। जो अयोध्या में श्रीराम लाल, हनुमान गढ़ी, माता वैष्णो देवी, प्रयागराज, और वाराणसी में काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन व आरती देखने का मौका इस यात्रा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कुल 14 कोच रहेगें। ‌जिसमें 8 स्लीपर कोच तथा एसी 3 टायर कोच और एक पैंटी कार सर्विस कोच रहेगा। यह उत्तर भारत दर्शन 10 दिन 11 रात मैं संपन्न कराएगी ।इसमे यात्रियों के रहने खाने एवं घूमने की व्यवस्था के लिए गाड़ी, होटल, रूम, टूर एस्काॅट्रस की सुविधा प्रदान की जाएगी। टूरिस्ट ट्रेन में सफर करने के लिए प्रति यात्री का स्लीपर कोच का 20,850 रुपया तथा एसी थ्री टायर के लिए ₹31,135 रुपये की धनराशि भुगतान करना होगा। जिसमें सारी उपलब्ध सुविधाएं सम्मिलित हैं। 


यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शुरू होकर डिब्रूगढ़, सिमलुगुड़ी, मरियानी, डिमापुर, लामडिंग, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी ,कटिहार बरौनी ,हाजीपुर तथा सोनपुर जैसे स्टेशन से अपनी यात्रा का शुभारंभ एवं इस यात्रा का समापन करेगीं।


यह जानकारी विश्वजीत दास ने पांचजन्य भवन विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश तिवारी, केन्द्रीय मंत्री गोरक्षा उमेश पोरवाल, पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति के अमरीश, बिराज फूकन, आदि को दी। संगठन द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को इस टूरिस्ट ट्रेन का लाभ लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें