गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच बेलतला शिखर शाखा ने बेलतला स्थित लखी मंदिर प्रांगण में अपने स्वास्थ्य सेवा के साथ शिक्षा व जन सेवा के कार्य संपन्न किया। इस अवसर पर प्रथम चरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्राइड ईस्ट इंटरटेनमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर रिनिकी भुइयां ने अपने संबोधन में मायुमं बेलतला शिखर शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए अमृतधारा प्रकल्प का शुभारंभ किया एवं राहगीरों को पानी की बोतलें वितरित की। द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि श्रीमती रिनीकी भुइयां ने मैट्रिक व हायर सेकेंडरी परीक्षा में 85% से अधिक अंक लेकर उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं का फुलाम गमछा व प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी नवीन सिंघल, मायुमं के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया, मायुमं के प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराना, शाखाध्यक्ष संदीप पोद्दार, सचिव अविनाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर सिंघल उपस्थित थे। द्वितीय चरण के कार्यक्रम में रिलायंस मेडी लेब और नवनीत हेल्थ केयर के सहयोग से बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें रक्त जांच,मधुमेह जांच, हड्डी रोग की जांच व अन्य बिमारियों की जांच तथा सलाह दी गई। जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। इसके अलावा सैनिटरी नैपकिन भी निशुल्क वितरित किए गए यह कार्य सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक चलता रहा जिसमें हजारों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें