गुवाहाटी। रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन ऑफ असम (रगडा) ने एसएस रोड स्थित गोल्डन वुड हाल्ट प्रांगण में उड़ीसा के बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए मृतकों को दो मिनट का मौन धारण कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रगडा के अध्यक्ष सुब्रतो राॅय ने कहा कि यह ट्रेन दुर्घटना एक हृदय विदारक और दुखदाई घटना है। इसमें मारे गए सभी मृत आत्माओं के प्रति हम शोक संवेदना प्रकट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। मुख्य वक्ता मदन मोहन मल्ल ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस घटना ने सबके हृदय को हिला दिया है। हमारे प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित यात्रियों को राहत देने के लिए कदम उठाएं। इस घटना में उड़ीसा के नागरिकों एवं कई सामाजिक संस्थाओं ने तत्काल जो राहत कार्यों में सहयोग करने के लिए जो कदम उठाए हैं उसकी भी हम प्रशंसा करते हैं। इस अवसर पर रगड़ा के सचिव श्याम खेमका, कोषाध्यक्ष सुभाष दे,संयुक्त मंत्री काजल दे, संगठन मंत्री अरुण दे ,सलाहकार मदन मल्ल और असीम रॉय ने उपस्थित रहकर मोमबत्ती जलाकर मृत आत्माओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में रंजीत राॅय ,प्रदीप जैन, उज्जवल बॅल और बजरंग डोषी के अलावा अन्य कई सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें