गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा ने चैंंम्बर रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में एकदिवसीय खाद्य सुरक्षा अनुज्ञा पत्र व पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। जिसमें 70 खाद्य व्यापारियों ने पंजीकरण करवाया तथा 19 व्यापारियों ने अनुज्ञा पत्र बनवा कर इस शिविर का लाभ उठाया। यह शिविर भारत सरकार के खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अंतर्गत कामरूप महानगर जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से लगाया गया। इस अवसर पर सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि शाखा के इस शिविर का आयोजन समाज सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है। ताकि छोटे छोटे व्यापारी सुरक्षा विभाग के कार्यालय में अपना समय बर्बाद न करके इस शिविर में आसानी से अपना पंजीकरण करा सकें। आवश्यकता पडने पर ऐसे शिविर और भी लगाए जाएंगे। कामरूप महानगर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के डेजिग्नेटेड अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि खाद्य संबंधी वस्तुओं का व्यापार करने वाले सभी व्यापारियों को पंजीयन या अनुज्ञा पत्र लेना अनिवार्य है। जिसके तहत सालाना 12 लाख रुपये के नीचे आय वाले खाद्य व्यापारियों को सिर्फ अपना पंजीकरण ही कराना है तथा सालाना 12 लाख से ऊपर आय वाले व्यापारियों को अनुज्ञा पत्र बनाना अनिवार्य है। अतः व्यापारियों की सुविधा के लिए गत 2 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे शिविर लगाए जा रहे हैं और आगे भी यह शिवीर विभिन्न क्षेत्रों में लगाते रहेंगे। कामरूप शाखा के पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिकरीया की देखरेख में सारी व्यवस्था की गई। शिविर को सफल बनाने में शाखा उपाध्यक्ष अजीत शर्मा, सचिव संजय खेतान, कोषाध्यक्ष उमाशंकर गट्टानी के अलावा संतोष जैन,संजय निमोदिया, विजय भीमसरिया, उमेश माहेश्वरी तथा सरकारी खाद्य विभाग की तरफ से डेजीनेटेड अधिकारी समिरन बरुआ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ मजूमदार,चंपक पाठक, नयन दास, हेमांजलि हजारिका उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें