गुवाहाटी। समाज की गौरव व गुवाहाटी कृष्णा नगर प्रवासी व राजस्थान नोखा निवासी पूजा पींचा ने छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा में छठवां स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के रूप में मनोनीत होकर समाज का नाम रोशन कर दिया। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम गत बुधवार रात तक जारी किया था। जिसमें पूजा पींचा ने यह उपलब्धि हासिल की थी। शनिवार रात पूजा पींचा के गुवाहाटी पधारने पर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया तथा छत्रीबाड़ी कृष्णा नगर स्थित उनके घर में उल्लास का माहौल बन गया। छत्रीबाडी से कृष्णा नगर उनके आवास तक पूजा को शोभा यात्रा की शक्ल में लाया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा गुवाहाटी, नोखा नागरिक परिषद ने भी उनका स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर पूजा पींचा के पिता पवन पिंचा, माता विजय श्री पींचा,महेंद्र सुंदरलाल पींचा, मुकेश पींचां, मनीषा पिंचा उपस्थित थे। नोखा नागरिक परिषद गुवाहाटी द्वारा नोखा प्रवासी कुमारी पूजा सपुत्री पवन पींचा का छतीसगढ़ संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में 6 वां स्थान प्राप्त करने पर छत्रीबाड़ी कृष्णा नगर उनके घर जाकर के उनके माता पिता को बधाई और शुभकामनाएं दी। परिसद के जनसंपर्क सचिव महावीर चाण्डक ने बताया इस मौके पर मंत्री उमाशंकर गट्टाणी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पींचा, सहमंत्री पवन चांडक, , नारायण गट्टाणी, रमेश बैद, भवानी शंकर राठी , महेंद्र पींचा प्रकाश बैद साथ थे। कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पींचा बधाई देते हुवे कहा ये अपने आप सम्पूर्ण गोहाटी के लिये हर्ष का विषय हमारी गोहाटी की बिटिया ने छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराया है। पूजा की माँ श्रीमती विजय श्री ने बताया कि बेटी रोज नियमित 12 घण्टे पढ़ाई करती थी। ये उसकी मेहनत का परिणाम है। पींचा परिवार की और से पवन पींचा, महेंन्द्र सुंदरलाल पींचा ने आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर नारी शक्ति के रूप मनीषा पींचा, प्रीति बैद, रेखा दम्माणी, विनीता डागा, और बबिता बोथरा मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें