- 2024 में पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा इंडस्ट्रिल फेयर 'उद्यम 2024' लगाने पर सहमति बनी
गुवाहाटी. लघु उद्योग भारती (लुब) पूर्वोत्तर प्रान्त की कार्यकारिणी की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष रवि सुरेखा की अध्यक्षता में गुवाहाटी स्थित मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
हर वर्ष की भांति उद्योग के आराध्य देव श्री विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी। लुब का स्थाई कार्यक्रम दिवाली दिया वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस बार दिया वितरण के साथ लुब महिला समिती द्वारा दिवाली मेला आयोजन का भी निर्णय हुआ है। जिसमे विभिन्न उत्पाद की स्टॉल लगाई जाएगी। साथ ही लुब से जुडे़ राज्य के ग्राम शिल्पी उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें निशुल्क स्टॉल लगाने की व्यवस्था की जाएगी। निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष व वर्तमान पूर्वोत्तर के निदेशक मनोज लुंडिया ने सभा में बताया कि लुब पूर्वोत्तर दिवाली दिया वितरण कार्यक्रम पिछले दो सालों से करते आ रहे हैं। जिसके तहत राज्य के गांव गांव से शिल्पी समाज से दीपक खरीद कर उन्हे एक सुन्दर पैकिंग करके उचित मूल्य पर बिक्री किया जाता है। लुब पूर्वोत्तर ने ये कार्यक्रम तत्कालीन उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटवारी के सुझाव और सहयोग पर शुरु किया था। जिससे हमारे राज्य के ग्राम शिल्पी बहुत लाभाविंत हो रहे हैं। सभा में पारित प्रस्ताव के अनुसार सम्पत मिश्र को पूर्वोत्तर प्रान्त का जनसम्पर्क अधिकारी मनोनित किया गया। सन 2024 में लुब का पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा इंडस्ट्रिल फेयर उद्यम 2024 लगाने पर सहमति बनी है। लघु उद्योग भारती प्रांत की पूर्वोत्तर में जिला स्तर पर बहुत सी इकाइयां भी स्थापित की गई। जिसका विस्तार करते हुए अभी हाल ही में कई नई लूब संयोजक इकाई का गठन किया गया। जिसमें खारुपेटीया, सिलचर, नार्थ लखीमपुर, धुबडी, शिवसागर आदि शामिल है।
कल की बैठक में महासचिव विवेक अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा पूर्वोत्तर निर्देशक मनोज लुण्डिया, राष्ट्रीय सह महासचिव आशीष देवड़ा, महिला समिती अध्यक्ष नेहा खंडेलवाल, सचिव कृष्णा कलिता, स्वावलंबी भारत अभियान पूर्वोत्तर संयोजक पार्थ प्रीतम पाठक, ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ संयोजक अरूप बरपुजारी तथा काफी कार्यकारिणी सदस्यों एवम् सह पदाधिकारियों ने भाग लिया। ये जानकारी जनसंपर्क अधिकारी सम्पत मिश्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जारी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें