जेसीआई नगांव रॉयल्स ने जल संरक्षण की स्थापना की - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेसीआई नगांव रॉयल्स ने जल संरक्षण की स्थापना की


 पुजा माहेश्वरी

     

गुणाभी राम एल पी स्कूल मे बनवाई कंक्रीट टंकी 

नगांव। जेसीआई नगांव रॉयल्स के तत्वावधान मे चल रहे जेसीआई सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को दूसरे दिन गुनाभी राम बरुआ एल पी स्कूल मे एक जल संरक्षण स्थापित किया। जिसके अंतर्गत पानी की कंक्रीट टंकी का निर्माण करवाया गया।जेसीआई के अन्य कार्यक्रम के रुप मे जल संरक्षण के लिए जागरुकता के लिए आयोजन समिति ने अपने स्टिकर चिपकाए उक्त स्कूल परिसर मे एक वाटर प्यूरीफाई लगया जिससे की स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षकगणो को शुद्ध पानी पिने को मिलता रहें।जेसीआई नगांव रॉयल्स ने शहर के अन्य स्थानो पर जैसे बाईपास अनुराग होटल, पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर, दुर्गा मंदिर के बाहर, सीबो रेस्टोरेंट, गुनाभी राम बरुआ एल पी स्कूल, श्री राम मंदिर के बाहर और अन्य ज्यादा जल उपयोग क्षेत्रो मे जल की उपयोगिता के लिए स्टिकर और बेनर लगाये गए जिससे की जल के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके । जेसीआई नगांव रॉयल्स की अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने उक्त आशय की जानकारी दी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आयोजन समिति के सभी सदस्यो का सहयोग सराहनीय रहा ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें