डिब्रूगढ़। जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ने रविवार 10 सितंबर को स्वच्छ जल और स्वच्छता परियोजना के तहत, जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ने सेक्रेड हार्ट स्कूल डिब्रूगढ़ में जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स की अध्यक्ष रचिता भरतिया गाड़ोदिया, कुछ जेसी सदस्यों, राजश्री दत्ता, स्कूल की प्रधानाध्यापिका, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में एक जल शोधक स्थापित किया। और ज्योतिनगर मोहल्ले में एक अन्य कार्यक्रम में दो हैंडपंपों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य किया गया।इसकी जानकारी जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स की पीआरओ सपना गाड़ोदिया ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें