गुवाहाटी. गुवाहाटी सेनेटरी हार्डवेयर मर्चेंट एसोसियेशन का 16वां शपथ ग्रहण समारोह विधिवत सम्पन्न हुआ। जिसमें एसोसिएशन सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य संस्थाओं से गणमान्य बंधुओं ने अंश ग्रहण कर नव निर्वाचित अध्यक्ष नारायण नारूका एवं उनकी नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी। इससे पूर्व समारोह का आगाज करवाते हुये एसोसियेशन के मंत्री शंकर बिड़ला ने सभी का स्वागत करते हुए सभी गणमान्य एवं पदाधिकारियों को मंचासिन करवाया। समारोह का सभापतित्व करने हेतु एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश पारीक ने स्वागत उद्बोधन रखते हुए मंचासिन मुख्य अतिथि दीनदयाल सिवोटीया, विशिष्ट अतिथि कैलाश काबरा, चुनाव अधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव शंकर बिड़ला, कोषाध्यक्ष रूपेश नाहटा तथा सभागार में विराजित पूर्व अध्यक्षों, वरिष्ठजनों, सम्माननीय सदस्यों का स्वागत किया। जन सम्पर्क अधिकारी विजय शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का तथा शंकर बिड़ला द्वारा विशिष्ठ अतिथि का जीवन परिचय का सदन में वाचन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, चुनाव अधिकारी तथा सभागार में शोभायमान पूर्व अध्यक्षों, वरिष्ठजनों का स्थानीय परम्परागत फुलाम गौम्छा पहना कर अभिनन्दन किया गया। रमेश कुमार पारीक के अध्यक्षिय संबोधन के पश्चात चुनाव अधिकारी सुनील अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट सदन में रखते हुए सर्वसम्मति से बनी नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष नारायण सिंह नारूका एवं उनकी टीम के घोषणा की। मुख्य अतिथि द्वारा नारायण सिंह नारूका को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। श्री नारूका ने शपथग्रहण कर सदन को संबोधित करते हुए सबके सहयोग से ऐशोशियेशन को और मजबूत बनाने तथा नवीन ऊंचाईयों की और अग्रसर होने का विश्वास जताया। इसके पश्चात रमेश पारीक ने अध्यक्षीय पदभार हस्तांतरण करते हुए नारायण सिंह नारूका को आसान ग्रहण करवाया। ऐशोशियेशन परिवार की और से सदन में उपस्थित पूर्व अध्यक्षों में एन.के. मिंडा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश लोहिया, रतन बासोटीया, गणेश मल नाहटा, सुरेंद्र लाट, बनवारी लाल बिड़ला, सुनील अग्रवाल ने नवीन अध्यक्ष का फुलाम गम्छा, झापी पहना कर अभिनंदन किया। निवर्तमान अध्यक्ष रमेश पारीक एवं उनकी कार्यकारिणी ने नवीन अध्यक्ष का राजस्थानी पगड़ी एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इसके पश्चात सदन में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं गणमान्य बंधुओं ने नारूका का अभिनंदन किया। नवीन पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष- बंसत ताम्बी, सचिव- शंकर बिड़ला, सहमंत्री- सिद्धार्थ नवलगढिया एवं गौरव सिवोटीया कोषाध्यक्ष- रूपेश नाहटा, सह-कोषाध्यक्ष- पवन अग्रवाल, जन सम्पर्क अधिकारी विजय शर्मा एवं सूरज सिंघानिया आदि को विशिष्ट अतिथि द्वारा शपथ ग्रहण दिलायी गई।पूर्व अध्यक्ष गणेश मल नाहटा एवं एन के मिंडा ने नवीन कार्यसमिति सदस्यों को शपथ पाठ करवा कर संस्था के नये सत्र 2023-25 का आगाज किया।
विदाई सम्बोधन मे निवर्तमान अध्यक्ष रमेश पारीक ने अपने उद्दगार में बिते सत्र को सफल बनाने के लिये पदाधिकारियों, कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों के उल्लेखनीय कार्य को याद करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया तथा रचनात्मक सहयोग के लिए साथी पदाधिकारियों, सलाहकार एवं सर्वश्रेष्ठ कार्यसमिति सदस्य को अपनी तरफ से मेमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। नवीन कार्यकारिणी द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष का अभिनंदन कर विदाई दी। विशिष्ट अतिथि कैलाश काबरा ने अपने सम्बोधन में वैश्विक बदलाव के कारण आ रहै व्यापारीक एवं अन्य बदलावों के प्रति सचेत करते हुए दिग्दर्शन के साथ कार्य करने की प्रेरणा भरी तथा ऐशोसियेसन के महत्व को प्रकाशित करते हुये पदाधिकारियों एवं सदस्यों दौनों के आपसी सामंजस्य से उत्तरोत्तर प्रगति की बातें रखी। मुख्य अतिथि दीनदयाल सिवोटिया ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए नारूका के नेतृत्व में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना रखते हुए संगठन और परिवार में एकजुटता की महत्ता को समझाते हुए सम्बंधों को घनिष्ठ बना कर आपसी सहयोग से व्यापार को और समृद्ध बनाने की बातें रखीं। समाज बंधुओं में से अधिवक्ता दिनेश पारीक ने नवीन कार्य कारिणी को बधाई देते हुए आत्ममुग्ध नहीं होकर अन्य संगठनों के साथ आपसी सहयोग के साथ सांगठनिक शक्ति बढ़ाने एवं नैतृत्व बोध पर प्रेरक बातें रखीं। सचिव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रमेश कुमार चांडक ने समारोह का कुशलता पूर्वक संचालन किया। ये प्रेस विज्ञप्ति जन मानस की जानकारी के लिए एसोसिएशन के सचिव शंकर बिड़ला द्वारा प्रेषित की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें