विशिष्ट समाजसेवी प्रदीप कुमार सुरेका पंचतत्व में विलीन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विशिष्ट समाजसेवी प्रदीप कुमार सुरेका पंचतत्व में विलीन

 


निखिल कुमार मुन्दड़ा 


होजाई। जाने-माने समाज सेवी व व्यवसायी प्रदीप कुमार सुरेका के निधन से होजाई में शोक की लहर है। हृदय गति रुक जाने के कारण आज सुबह गुवाहाटी में उनका निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। आज गुवाहाटी से उनका पार्थिव शरीर होजाई उनके जुगल किशोर केडिया रोड स्थित निवास में लाया गया जहां भारी संख्या में उनके शुभचिंतक नम आंखों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु उपस्थित थे। वे हंसमुख स्वभाव के धनी, उन्हें पैसों का गुमान नहीं था सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे। वे समाज सेवा करने में विश्वास रखते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में होजाई मारवाड़ी युवा मंच भवन का निर्माण करवाया, शिवबाड़ी रोड स्थित हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों का निर्माण करवाया। ना जाने कितने सेवा मुल्क कार्य वे अपने जीवन काल में कर गए जिसका व्याख्यान करना यहां संभव नहीं हैं इसीलिए सभी वर्ग के लोग उन्हें आदर सम्मान देते थे।


वे वर्तमान में मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य थे। वे मारवाड़ी युवा मंच होजाई शाखा के पूर्व अध्यक्ष, मारवाड़ी सम्मेलन होजाई शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष, व्यवसायी गणपति पूजा समिति के संस्थापक अध्यक्ष, गांधी विद्यापीठ हाईस्कूल संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष, शांतिवन संचालन समिति के सदस्य, हनुमान जन्मोत्सव समिति के सदस्य, असम साहित्य सभा के तृतीय वार्षिक होजाई अधिवेशन में वित्तीय उपसमिति के अध्यक्ष सहित दर्जनों सामाजिक संस्थाओं से जड़ित थे। आज उनके निवास स्थान पर कई सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें असम साहित्य सभा, होजाई; ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन, होजाई; होजाई पौर सभा; असम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स,होजाई; मारवाड़ी पंचायत, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, भारती अटल सेना महिला मोर्चा, अपना मंच,होजाई, व्यवसायी गणपति पूजा समिति, मारवाड़ी दुर्गोत्सव समिति, आदर्श दुर्गा पूजा समिति, हम अस्पताल, होजाई जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन, प्लेबॉय स्पोर्ट्स क्लब, सांवरिया भक्त मंडल होजाई, आइसीआइसीआइ बैंक, गांधी विद्यापीठ हाईस्कूल है। वहीं कई लोगों ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष, पूर्व मंत्री हाजी अब्दुल रऊफ, अजमल ग्रुप ओफ इंडस्ट्रीज के सीईओ अमीरुद्दीन अजमल, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के होजाई समिति के सचिव हेलालुद्दीन अहमद, असम नागरिक मंच के विजय चक्रवर्ती, बंग साहित्य सम्मेलन के सचिव डॉ पीजूष नंदी, पूर्वोत्तर प्रदेशिया मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार भूतनाथ शमशान में हुआ जहां उनके पुत्र प्रियमकर सुरेका सहीत परिवारजनों ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके सामाजिक अवदानों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें