निखिल कुमार मुन्दड़ा
हिन्दी महज एक भाषा नहीं बल्कि हृदय का आवेग है। हिन्दी हमारी रग-रग में शामिल है। हिन्दी हमारा उल्लास है। हमारा हर दुख हर सुख हिन्दी से ही परिलक्षित होता है: पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता
होजाई। हिन्दी महज एक भाषा नहीं बल्कि हृदय का आवेग है। हिन्दी हमारी रग-रग में शामिल है। हिन्दी हमारा उल्लास है। हमारा हर दुख हर सुख हिन्दी से ही परिलक्षित होता है। उक्त बातें होजाई जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता ने हिंदी दिवस के उपलक्ष पर 'अपना मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रभाषा विद्यालय हाईस्कूल में हुआ। कार्यक्रम में साहित्य, शिक्षण एवं हिंदी पत्रकारिता से जुड़े 13 महानुभावों को किया सम्मानित। कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के होजाई जिला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व अपना मंच के सलाहकार अशोक केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे होजाई जिला के पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता। वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे होजाई बालिका महाविद्यालय के बंगला विभाग के सहायक शिक्षक व अपना मंच के सलाहकार डॉ पिजुष नंदी। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक शिक्षक व अपना मंच के सलाहकार डॉ मनोज कुमार स्वामी साथही मंच पर आसीन थे विशिष्ट समाजसेवी व अपना मंच के सलाहकार शिवशंकर बोरा। कार्यक्रम का संचालन अपना मंच के संस्थापक निखिल कुमार मूंदड़ा ने हिंदी दिवस के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान राष्ट्रभाषा विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात समाज के विशिष्ट समाज सेवी प्रदीप कुमार सुरेका के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई व एक मिनट का मौन रखा गया। समारोह के मुख्य वक्ता रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ• मनोज कुमार स्वामी ने अपने सम्बोधन में हिन्दी दिवस के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिन्दी को यदि उसका मान और सम्मान लौटाना है तो हमें हिन्दी को आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन इस देश में हिन्दी को मिट्टी के साथ-साथ रोटी से भी जोड़ा जायेगा उस दिन हिन्दी का अस्तित्व वापस लौट आएगा। हिन्दी हिन्दुस्तान का मान है इसलिए हमें हिन्दी बोलने में शर्म नहीं बल्कि गर्व महसूस होना चाहिए। इसके बाद समाज के 13 मनोभावों का सम्मान किया गया जिन्होंने हिंदी साहित्य, शिक्षण व पत्रकारिता में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। सम्मान समारोह में हिंदी सेवी एवं साहित्यानुरागी 85 वर्षीय बच्चालाल जी गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनोज कुमार स्वामी, होजाई बालिका महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ राजेंन सिंह चौहान, नर्सिंगस्थान हाईस्कूल से अवसर प्राप्त शिक्षक शैवजी प्रसाद, अब्दुल हसीब हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र गुप्ता, नव कल्प हाईस्कूल के शिक्षक मदन दत्त, डॉन बॉस्को हाईस्कूल के शिक्षक गोपीकंत दास, गांधी विद्यापीठ हाईस्कूल के शिक्षक दामोदर मिश्रा है।
वहीं कवि व पूर्व पत्रकार राजेंद्र गुप्ता को भी सम्मानित किया गया उनका सम्मान उनके छोटे भाई व अब्दुल हसीब हाईस्कूल के शिक्षक दिनेश कुमार गुप्ता ने ससम्मान ग्रहण किया। इसके पश्चात हिंदी पत्रकारिता जगत में अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु निरंजन सरावगी,रमेश मुन्दड़ा, राजकुमार चौहान को सम्मानित किया गया साथही निशुल्क शिक्षा व हिंदी पत्रकारिता में योगदान देने हेतु शिवदयाल सिंह का सम्मान किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में सम्मानित अतिथि डॉ पिजुष नंदी ने व्यावहारिक जीवन में हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कई बार जीवन में ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती है जब न तो अंग्रेजी से काम चलता है और न ही आंचलिक भाषा से। ऐसे विकट समय में हिन्दी सम्पर्क भाषा के रूप अपनी मुक्कमल भूमिका का निर्वाह कर विचारों के आदान प्रदान में सहायक सिद्ध होकर स्वयं अपने महत्व को उजागर करती है। अशोक केजरीवाल ने भी हिंदी के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हिंदी दिवस का आयोजन करना अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा हिन्दी हिन्दुस्तान की मातृभाषा ही नहीं यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है। पर यह विडम्बना है कि हिन्दी के विकास के लिए आज हमें हिन्दी दिवस का उद्यापन करना पड़ रहा है। हम तन से तो भारतीय हैं पर हमारी आत्मा अंग्रेजी है। जिस दिन हम अपनी आत्मा से अंग्रेजी को निकाल कर उसमें हिन्दी को बसा लेंगे तो हमें हिन्दी दिवस आयोजित करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वही स्वागत भाषण सह-संस्थापक विशाल चौधरी ने दिया व स्कूल की शिक्षिका मधुमिता देवनाथ ने हिंदी कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में समाजसेवी विकास चौधरी, राजेश केजरीवाल, विनोद गुप्ता; मारवाड़ी पंचायत के उपाध्यक्ष मोहन मोर,सचिव सुनील भीमसरिया; मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष निरंजन सरावगी, सचिव प्रमोद मोर; मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व सचिव अभी मोर; राष्ट्रभाषा विद्यालय के संचालन समिति के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह सहित राष्ट्रभाषा विद्यालय के सभी शिक्षक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मयंक क्याल ने दिया व सदस्य रोहित चौधरी व निखिल बेरीवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। गौरतलाब है कि बुधवार को राष्ट्रभाषा विद्यालय में अपना मंच द्वारा कविता आवृत्ति व प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। वहीं उक्त प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हिंदी दिवस के दिन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें