नलवाडी। आज 15 सितम्बर 23 को सुबह करीब 9.40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने नलबाडी श्रीजैन मंदिरजी में प्रवेश कर श्री शांति नाथ भगवान की मूर्ति खंडित कर दी गई। इसको लेकर पूरे जैन समाज में रोज व्याप्त है इस घटना के मद्देनज़र आज दोपहर 12.15 बजे से कल सुबह तक श्री मन्दिरजी मे अखण्ड नमोकार का पाठ होगा।कल 16 सितम्बर को सुबह 5.20 बजे सर्वप्रथम ऊपर की चंवरी (मूलनायक) मे अभिषेक, शान्तिधारा होंगी।तत्पच्यात निचे की चंवरी मे महाभिषेक शान्तिधारा एवं शान्ति विधान होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें