गुवाहाटी। राष्ट्रीय जैन एकता मंच, दिल्ली के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतू समाज सेवा में सुदीर्घ अनुभवों एवं कार्य क्षमता का लाभ मिल सके इस हेतू डॉ (सीए) संतोष जैन काला, गुवाहाटी को जैन एकता मंच राष्ट्रीय (रजिस्टर्ड) के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन की अनुशंसा पर उत्तर-पुर्बी राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम) के " पूर्वाञ्चल कार्याध्यक्ष " के पद पर मनोनयन किया गया है। साथ ही असम प्रदेश के "अध्यक्ष पद का भार और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में "सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है। ज्ञात रहे कि श्री जैन को इससे पहले भी श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन (श्रुर्त संवर्धिनी), महासभा, लोअर असम प्रांतीय समिति, असम का अध्यक्ष और पूर्वोत्तर प्रदेशीय दिगम्बर जैन खण्डेलवाल महासभा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें