फैंंसी बाजार मे प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन स्वच्छ भारत कार्यक्रम के साथ मनाया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

फैंंसी बाजार मे प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन स्वच्छ भारत कार्यक्रम के साथ मनाया


गुवाहाटी। देश के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के असम प्रवक्ता एवं वार्ड न. 16 के पार्षद प्रमोद स्वामी के नेतृत्व में जन्मदिन आशीर्वाद ,सेवा समर्पण, स्वच्छता सहित वृक्षारोपण के साथ मनाया गया। अभियान का शुभारंभ स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री स्वर्णरेखाजी के मंगलपाठ से हुआ। साध्वीश्रीजी ने मोदी जी पर स्व रचित राष्ट्रीय हित की कविता सुनाई। इस अवसर पर एम एस रोड पर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही पुराने जेल स्थित पार्किंग एवं साधना मंदिर में वृक्षारोपण किया गया। मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता राजेश सुराणा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष बजरंग बैद, अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन गुवाहाटी के संयोजक सांवर मित्तल, अणुव्रत समिती के मंत्री संजय चौरड़िया, सदस्य पवन जम्मड़, निर्मल श्यामसुखा, निर्मल बैद, नवरतन गधैया, छत्तर सिंह चौरड़िया, जयंत सुराणा, रवि कुण्डलिया, श विकास झाबक, प्रमोद बैद, गौतम शर्मा, सम्पत वैद, विकाश पाण्डया उपस्थित थे। अग्रवाल सांवर मल्लावत मित्तल ने प्रमोद स्वामी का असमिया फूलाम से अभिनंदन किया। सभी उपस्थित लोगो का प्रमोद स्वामी ने आभार एवं धन्यवाद दिया एवं मोदी की तरह देश की सेवा का संकल्प लेने का भी आह्वाहन किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें