गुुवाहाटी। शुक्रवार 15 सितंबर 2023 को गुवाहाटी स्थित प्रागज्योती आई टी ए सेंटर में असम के 'मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के हाथों से मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम-अपने अपने राम* के पोस्टर का विमोचन किया गया। आगामी '2-4 फरवरी 2024' को आठगाँव स्थित गोहाटी गौशाला में डॉ. कुमार विश्वास के सुप्रसिद्ध कार्यक्रम - अपने अपने राम का आयोजन होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में डॉ. कुमार विश्वास भगवान राम के जीवन को आज के युग से जोड़ते हुए लोगों को प्रेरणा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें