नगांव मे तीन दिवसीय श्री विनायक चतुर्थी का शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव मे तीन दिवसीय श्री विनायक चतुर्थी का शुभारंभ

 


पूजा माहेश्वरी 

      

नगांव । शहर के ए टी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक हैबरगांव शाखा के नजदीक बनाये गए विशाल पंडाल मे शक्ति संघ के तत्वावधान मे तीन दिवसीय श्री विनायक चतुर्थी के आयोजन का मंगलवार को शुभारंभ हुआ । उल्लेखनीय है कि सोमवार मध्य रात्रि से मंगलवार सुबह तक भद्रा काल होने के कारण श्री गणेश जी की पूजा सोमवार को शाम को कर ली गई थी । शक्ति संघ के सचिव महेश भजनका ने सपत्नीक पूजा विधि संपन्न करवाई । मंगलवार को सुबह भी श्री भजनका दम्पत्ति ने पूजा करवाई । पंडाल मे श्री गणेश जी की भव्य प्रतिमा आगंतुको के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है । सुबह से पंडाल मे भक्तो का दर्शनो के लिए तांता लगा हुआ है। मंगलवार के कार्यक्रम मे बच्चो के बीच दो ग्रुप मे चित्रांकन प्रतियोगिता व दो ग्रुप मे ही भक्तिमुलक एकल नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई । दोनो हीं प्रतियोगिताओं मे काफी संख्या मे प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिससे शक्ति संघ के सदस्यगण काफी उत्साहित दिखे । मंगलवार को प्रसाद मे सुबह मोदक का वितरण किया गया जबकी शाम को भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे भक्तो ने बङे उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार को उत्सव का दूसरा दिन होगा जिसमे हरियाणा से आमंत्रित मोनू ढींगरा एंड ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें