चाबीपुल चाराली पर कचराघर को स्थानांतरित करने के लिए आंदोलन की शुरुआत - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

चाबीपुल चाराली पर कचराघर को स्थानांतरित करने के लिए आंदोलन की शुरुआत

 


गुवाहाटी। चाबीपुल चारअली स्थित नगर निगम के कचराघर को लेकर 6 महीना से स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है एवं इसके स्थानांतरित की मांग भी की जा रही है। जिसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रदान भी किया गया। लेकिन इसका कोई भी असर दिखाई नहीं दिया। अंततः स्थानीय लोगों ने चाबीपुल उन्नयन समिति के सौजन्य से आज आंदोलन की धमकी देते हुए सुबह 10 बजे चाबीपुल चाराली पर जमा होकर कचराघर के स्थानांतरण को लेकर नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि यह कचरा घर सती जयमति रोड के चाबीपुल चाराली के नुक्कड़ पर स्थित है एवं इस पर रोज बड़े-बड़े वाहन कचरे को लेकर के यहां एकत्र करते हैं। साथ ही बड़ी-बड़ी क्रेन द्वारा कचरा एकत्र भी किया जाता है।नगर निगम की छोटी-छोटी गाडीया भी चारों ओर से कचरा लाकर यही जमा कर देती है। इस क्रम में नगर निगम छोटे-बड़े वाहनो के बार बार आने जाने के क्रम में चाबीपुल बिलपार रास्ते की हालत भी काफी बदहाल हो गई है। जिसके चलते कई दूर तक रास्ते में गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं।जिनमे हल्के वाहनों को पार करना जोखिम भरा हो जाता है। इसके अलावा कचरे को दो-तीन दिन तक यहां से स्थानांतरित नही करने की वजह से बदबू एवं दुर्गंध फैलने लगती है। जिसके चलते चाराली पर स्थित आवास एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बैठना मुश्किल हो जाता है। सबसे भयावह स्थिति तो उस वक्त होती है जब स्कूली बच्चों को लेकर चाराली से बिलपार की ओर आने जाने वाले वाहन बड़ी मुश्किल से टूटे हुए रास्ते को पार करते हैं। स्कूल के समय एवं स्कूल की छुट्टी के समय कचरा घर के बड़े-बड़े वाहन आगे पीछे होते रहते हैं। इन वाहनों को नियंत्रित व दिशा निर्देश देने के लिए कोई हेन्डीमेन भी तैनात नहीं रहता है। नगर निगम की क्रेन व बड़े वाहनों को ड्राइवर अपनी मन मर्जी से ही आगे पीछे करते रहते है।जिसके चलते छात्रों को लेकर आने वाले वाहनों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो यह कचरा घर कई तरह के खतरे को आमंत्रण देने वाला कचरा घर है। नगर के व्यस्त चौराहे पर कचरा घर बनाना भी तर्कसंगत दिखाई नहीं देता है। चाबीपुल के स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू करने का कई बार ज्ञापन देने के पश्चात आज से आंदोलन की शुरुआत कर दी है। चाबीपुल उन्नयन समिति ने स्थानीय विधायक, असम सरकार के नगर उन्नयन मंत्री, स्थानीय पार्षद के अलावा प्रदूषण नियंत्रण विभाग को भी ज्ञापन दिया। लेकिन विधायक, नगर उन्नयन मंत्री और स्थानीय पार्षद ने इस पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए गत दो अगस्त 2023 को नगर निगम के आयुक्त को कचराघर से संबंधित कई दिशा निर्देश देते हुए व्यस्ततम चाराली पर कचरा घर स्थापित करने के कार्य को तर्क संगत नहीं बताया।प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने जल्द ही नगर निगम को इस पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। धरने से पहले चाबीपुल उन्नयन समिति ने आठगांव चाबीपुल प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में एक सभा आयोजित कर पत्रकारों को स्थिति की गंभीरता के बारे में बताया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें