पारीक सभा द्वारा पराशर रोटी बैंक का शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पारीक सभा द्वारा पराशर रोटी बैंक का शुभारंभ

 


गुवाहाटी। पारीक सभा, गुवाहाटी के तत्वावधान मे पराशर रोटी बैंक का शुभारंभ ब्रह्मचारी शिवेन्द्र स्वरूप महाराज द्वारा किया गया। पुजा एव मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम मे अध्यक्ष मदन पारीक, मंत्री दिनेश पारीक,उपाध्यक्ष शिवकुमार पारीक, परेश पारीक द्वारा शिव महापुराण आयोजन समिती के प्रति आभार प्रकट किया गया ।पारीक सभा की और से एक लाख की प्रथम राशी पराशर रोटी बैंक को समर्पित कर परियोजना का श्रीगणेश किया गया। योजना के उद्देश्य की व्याख्या करते हुए मंत्री दिनेश पारीक ने बताया की इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगो तक शूद्व एव सात्विक भोजन पहुंचना है। महानगर के विभिन्न क्षेत्रो मे रहने वाले समाज बन्धुओ के अलावा इलाज या अन्य कार्य के लिए बाहर से आने वाले समाज बन्धुओ को भोजन उपलब्ध करवाना एव जरूरत के समय मदद करना पराशर रोटी बैंक की प्राथमिकता होगी। इस पुनीत कार्य मे सभी समाज बन्धुओ से सहयोग लेकर योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।इस परियोजना के संयोजक श्याम सुन्दर जोशी एव मुकेश पारीक को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर शिवेन्द्र स्वरूप महाराज ने बोलते हुए कहा की परमार्थ से बढ़कर कोई पुण्य नही हो सकता।उन्होने योजना की सफलता की कामना करते हुए कहा की यह उनका सौभाग्य है की गुवाहाटी जैसी धर्मनगरी मे आना हुआ। कार्यक्रम मे बाहर से आए हुए अतिथीयो का भी स्वागत किया गया।इस दौरान पारीक सभा के पुर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर पारीक, श्रीचंद पारीक,सांस्कृतिक सचिव प्रदीप पारीक, महिला परिषद कि अध्यक्ष विनिता पारीक, युवक परिषद के अध्यक्ष रमेश पारीक सहित समाज के गणमान्य लोग एव मातृशक्ति उपस्थित थी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें