गुवाहाटी। गुवाहाटी के माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में भारत 24 और फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सौजन्य से सकल मारवाड़ी समाज के सहयोग से राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के राजस्थानी समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों के अलावा संपूर्ण राजस्थानी समाज उपस्थित था। इस कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उपस्थित होकर भारत 24 और फर्स्ट इंडिया न्यूज़ को दिए साक्षात्कार मे अपने जो उद्गार प्रकट किये उसकी संपूर्ण राजस्थानी समाज ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इससे पहले राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर राजस्थान सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ भारत 24 एवं फर्स्ट इंडिया के सीएमडी डॉक्टर जगदीश चंद्र, फर्स्ट इंडिया के सीईओ व एडिटर इन चीफ पवन अरोड़ा, समाजसेवी और उद्योगपति रतन शर्मा, प्रसिद्ध टीवी न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत उपस्थित थी। कार्यक्रम में स्थानीय राजस्थानी महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहनकर राजस्थानी भाषा में स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एवं मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने असम के विकास में मारवाड़ी समाज के योगदान की खुलकर प्रशंसा की। कार्यक्रम में समाजसेवी प्रदीप भडेच, शरद जैन,स्थानीय टीवी चैनल डीवाई 365 के प्रमुख संदीप जयसवाल व अन्य गई गणमान्य व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह एवं शाॅल पहनाकर मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा घूमर नृत्य एवं असम के कलाकारों द्वारा बिहू नृत्य के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
!->
मारवाड़ी समाज असम की संस्कृति में घुल मिल गए है: हिमंत विश्व शर्मा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें