साँवरिया सखी समिती के वार्षिक उत्सव मे जन्माष्टमी का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

साँवरिया सखी समिती के वार्षिक उत्सव मे जन्माष्टमी का आयोजन

 


गुवाहाटी। साँवरिया सखी ने अपने वार्षिक उत्सव की उपलक्ष में कृष्ण जन्मोत्सव बङी धूमधाम से मनाया। जिसमें लडडूगोपाल ओर बाल रूप मे छोटे छोटे राधाकृष्ण का स्वागत बङे ही धूमधाम से छोटी छोटी गाङियो मे बैठाकर बहारो फूल बरसावो मेरे भगवान आए है कि धून मे किया गया। भजन की बौछार के साथ साथ बीच बीच मे प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम मे नाटिका प्रस्तूत किया गया ,जिसको देखने 160 के करीब सखिया उपस्थित थी। द्रोपदी चीर हरण नाटक मे द्रोपदी रिचा मित्तल, कृष्ण मधू हरलालका,दुर्योधन सरोज मित्तल, धृतराष्ट्र सरोज रूंगटा, भीष्म पितामह आशा बूङाकिया,विदूर विद्या शाह,कूलगूरू मंजू जैन, करण मधू अग्रवाल, शकुनी अलका, दुशासन सरला काबरा, युधिष्ठिर बिमला,भीम अपरणा, अर्जुन ऊषा जालान,नकूल कान्ता मित्तल, सहदेव सुनीता अग्रवाल ने अभिनय किया।


दूसरा नाटक बामन अवतार मे बामन ममता अग्रवाल, बली सरिता जालान, शंकराचार्य सुमित्रा काबरा ने अपना रोल किया। लछमी ने पार्वती को ताना मारा ओर पार्वती ने सीधे शिवजी से सोने का महल बनाने का प्रस्ताव एक नृत्य द्वारा दिखाया गया। जिसमे शिवजी रंजू पटवारी,पार्वती विनीता शर्मा, लक्ष्मी रेनू अग्रवाल, ओर पंडित प्रीती खेमका थी ।मंजू पारिक ने बहूत सुन्दर नृत्य कर गोपाल को रिझाया। कृष्ण जन्म की झांकी, नन्द बाबा नीलम जालान ने टोकरी मे भगवान को बैठाकर बहूत सुन्दर झांकी निकाली।यशोदा के रूप मे गुंजन की गोद भराई की गई। 


रासलीला मे फूलो की बरसात हूई। सखियो ने नृत्य कर मंजू पारिक से बधाई ली।छप्पन भोग लगाया गया। 50के करीब लडडूगोपाल ने अपनी हाजरी लगाई। यह जानकारी सखी समिती की सरोज मित्तल ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें