निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। राज्य के अप्रदेशिक विद्यालयों के साथ होजाई जिले के अप्रादेशिक विद्यालयों मे भी शिक्षक दिवस मनाया गया । स्थानीय राष्ट्रभाषा विद्यालय हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस का पालन किया। जिसमें विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सचिव विद्यासागर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि यह विद्यालय 30 वर्षों से छात्र-छात्राओं को पाठ दान देते आ रहे हैं लेकिन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इसके बदले हम कुछ नहीं दे पा रहे हैं फिर भी यह शिक्षक शिक्षिकाएं 25- 30 वर्ष से पाठ दान करके अपनी सेवा दे रहे हैं । सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। हमें शिक्षक शिक्षिकाओं की आर्थिक दशा को देखकर बहुत ही दुख होता है लेकिन सरकार के आगे कुछ नहीं कर पा रहे हैं ।सरकार हमारी बात ही नहीं सुन रही है ।हमें इन शिक्षकों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते ,क्योंकि यह अपना सब कुछ गवा कर हमारे बच्चों को पाठ दान दे रहे हैं। इतनी सेवा अगर कोई दूसरे देश में देता तो उसे " देश रत्न "सम्मान मिलता। वही विद्यालय के प्रधान अध्यापक शिवदयाल सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में बधाई दी और शिक्षकों से अनुरोध किया चाहे कितनी भी मुश्किल आ जाए वह छात्र-छात्राओं को इसी तरह पाठ दान देते रहे ।कर्म का फल अवश्य एक न एक दिन उन्हें प्राप्त होगा। सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधन करते हुए कहा जिस तरह किसान अपनी फसलों को देखकर खुश होता है उसी तरह शिक्षक भी अपने बच्चों की उन्नति को देखकर बहुत खुश होते हैं ।छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई से मतलब रख कर आगे अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं ।अपने माता-पिता और गुरुजनों को कभी ना भूले उनके दिखाए गए मार्ग पर चले ।वहीं दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अपने शिक्षक शिक्षकों का सम्मान देकर कुछ क्षण के लिए उनके दुखों को भुला दिया और उन्हें शिक्षक होने का गौरव प्रदान किया। उक्त जानकारी राष्ट्रभाषा हिंदी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक शिवदयाल सिंह ने दी। वहीं शहर के मारवाड़ी हिंदी प्राथमिक विद्यालय व गांधी विद्यापीठ हाई स्कूल सहीत सभी स्कूलों में भी शिक्षक दिवस का पालन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें