कुत्ते ने बिस्किट नहीं खाया तो राहुल ने समर्थक को दिया, वीडियो देख CM हिमंत ने गांधी परिवार पर कही ये बात - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

कुत्ते ने बिस्किट नहीं खाया तो राहुल ने समर्थक को दिया, वीडियो देख CM हिमंत ने गांधी परिवार पर कही ये बात

 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुत्ते की बिस्किट आदमी को देने के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में राहुल गांधी खुली जीप पर सवार दिख रहे हैं। जीप पर एक कुत्ता भी है। राहुल गांधी के एक हाथ में बिस्किट का पैकेट है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी समर्थकों से घिरे हुए हैं। वह अपने समर्थकों से बातें करते हैं। इसके साथ ही कुत्ते को दुलारते भी हैं।


राहुल गांधी अपने हाथ में रखे पैकेट से एक बिस्किट निकालते हैं। वह उसे कुत्ते के सामने रखते हैं ताकि वह खा ले। कुत्ता लपककर खाने की जगह बिस्टिक सूंघता है। मानों खाने से पहले तय कर रहा हो कि स्वाद कैसा होगा, खाना चाहिए या नहीं।


यह देख राहुल गांधी अगले ही पल बिस्किट उठा लेते हैं और सामने मौजूद अपने समर्थक को देते हैं। समर्थक बिस्टिक ले लेता है तो राहुल उससे हाथ मिलाते हैं। इस बीच कुत्ता उठा लिए गए बिस्किट की गंध सूंघता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।


PallaviCT नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने उस घटना को याद किया जब राहुल गांधी ने असम कांग्रेस के बड़े नेता हिमंत बिस्वा सरमा को कुत्ते की प्लेट से उठाकर बिस्किट दिया था। इस घटना के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस छोड़ दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। बाद में वह असम के मुख्यमंत्री बने।


PallaviCT द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट किया, "पल्लवी जी, राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने उसे खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।"


इस बीच भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी के वीडियो को एक्स पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करने के लिए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा। मालवीय ने अपने पोस्ट में कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें