लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। मतदान के लिए सभी पोलिंग बूथों पर लोग वोट करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान हंगामे और मारपीट की खबरें भी सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल में मतदान को लेकर पोलिंग बूथ पर फिर हंगामा हो गया है। पश्चिंग बंगाल के सतुलिया और भांगड़ में पोलिंग बूथ पर हंगामा और बम चल रहे हैं। यहां उपद्रवियों ने रिजर्व ईवीएम को भी तालाब में फेंक दिया है। इसे लेकर भाजपा सरकार ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ये बात कही है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान एक बार फिर से हिंसा फैल गई है। वोटिंग के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने दक्षिण 24 परगना के कुलतली में अराजक तत्वों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान बूथ पर पथराव करने के साथ देसी बम से धमाके भी किए गए। इससे बूथ पर अफरातफरी मच गई। कुलतली के बूथ नंबर 40 और 41 पर देसी बम फेंके गए। घटना में आईएसएफ और सीपीआईएम के समर्थक घायल भी हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।
अराजक तत्वों ने बूथ पर देसी बम से हमला किया था तो अंदर अफरातफरी मच गई। पीठासीन अधिकारी और अन्य मतदानकर्मी सभी रूम से बाहर निकल भागे। इस दौरान वहां रखी कुछ रिजर्व ईवीएम को अराजक तत्वों ने तालाब में भी फेंक दिया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवान अराजक तत्वों को खदेड़ने में लग गए। फिलहाल स्थिति से निपटने के लिए पोलेरहाट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए है।






Now Central Government must impose Rashtrapati rule in West Bengal.
जवाब देंहटाएं