लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है। इस बार कई सूरमाओं को हार का सामना करना पड़ा तो कई नेताओं को जनता ने अपना भरपूर प्यार दिया। जनता से प्यार पाने वालों में राहुल गांधी भी एक हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी पर इस बार न केवल वायनाड सीट बचाने की जिम्मेदारी थी, बल्कि कांग्रेस के गढ़ रायबरेली को सुरक्षित करना भी उनके लिए बड़ी चुनौती थी। सोनिया गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा लड़ती थीं और राहुल गांधी अमेठी से चुनाव मैदान में उतरते थे. साल 2019 में अमेठी से हार मिलने के बाद कांग्रेस का एक मजबूत गढ़ ढह गया था। सोनिया गांधी राज्यसभा से संसद पहुंचीं और इस बार रायबरेली से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया गया. राहुल ने यहां मां सोनिया के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए प्रचंड मतों से जीत हासिल की है। बीजेपी की ओर से दिनेश प्रताप सिंह प्रत्याशी थे।
वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी 6,08,497 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. सीपीआई की एन्नी राजा 2,68,256 वोटों के साथ दूसरे और बीजेपी प्रत्याशी के. सुदर्शन 1,35,947 वोटों लेकर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, अगर रायबरेली की बात करें तो राहुल गांधी 5,40,773 वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह 2,43,184 वोटों के साथ दूसरे और बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर प्रसाद यादव महज 16,547 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। रायबरेली सीट पर कुल 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें