राजस्थान में भजनलाल सरकार का आज 10 जुलाई बुधवार को पहला फुल बजट पेश हो रहा है। जिसे प्रदेश की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी पेश कर रही हैं। बजट की शुरूआत में विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, लेकिन स्पीकर ने सभी को शांत कर दिया। राजस्थान में पहली बार सरकार 10 ऐसे कामों का ऐलान कर रही है, जो इससे पहले कभी नहीं हुए।
यह 10 काम राजस्थान में होंगे पहली बार
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने के लिए सरकार ने ऐलान किया है। नौ एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे जो 2750 किलोमीटर के होंगे।
15 लाख महिलाओं को चुनकर सरकार लखपति दीदी बनाएगी, ताकि उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
काशी विश्वनाथ और अयोध्या की तर्ज पर सीकर के खाटू श्याम जी मंदिर के विकास पर सरकार सौ करोड़ का खर्च करेगी। राजस्थान का यह पहला मंदिर होगा।
फसलों में पानी की बचत करने के लिए राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू किया जाएगा जिस पर पचास करोड़ खर्च होंगे।
संविदा कर्मचारियों को अब एक नहीं दो बार इंक्रीमेंट दिया जाएगा। पहली जनवरी और पहली जुलाई को ये पैसा मिलेगा।
राजस्थान सरकार ने विवि के कुलपतियों का नाम अब बदल दिया है। अब कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा।
हरयालो राजस्थान मिशन शुरू होगा। 5 साल में 4000 करोड़ के काम हाथ में लिए जाएंगे।
फसलों में पानी की बचत करने के लिए राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू किया जाएगा जिस पर पचास करोड़ खर्च होंगे।
किसानों को पच्चीस हजार करोड रुपए के फसली लोन सरकार उपलब्ध कराएगी और साथ ही दिन में बिजली का बंदोबस्त करने के लिए स्कीम लाएगी।
पर्यटन को बढावा देने के लिए सरकार नई पर्यटन नीति लाएगी। पर्यटन से जुड़े हुए कामों में राजस्थान के करीब बीस लाख परिवार काम कर रहे हैं।
राजस्थान में पहली बार ऐसा होगा कि एक साथ एक ही बार में पंचायत के चुनाव होंगे, इसके लिए सरकार नीति निर्माण कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें