25 जोड़ों का एक साथ विवाह संस्कार, मायुमं कामाख्या शाखा का सराहनीय आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

25 जोड़ों का एक साथ विवाह संस्कार, मायुमं कामाख्या शाखा का सराहनीय आयोजन


गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने सांगानेरिया धर्मशाला में पच्चीस युवक युवतियों के जोड़े का सामूहिक विवाह संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर सभी नव दंपति को उनके दैनिक कार्य में काम आने वाली उपयोगी वस्तुएं भी उपहार स्वरूप प्रदान की। पंडित तेजपाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण से विवाह कार्य को संपन्न कराया। शाखा अध्यक्ष स्नेहल बिदासरिया ने बताया कि चाय बागान के जनजातिय समाज के बेटे बेटियों का धन के अभाव में बागान कर्मचारी उनका विवाह करने में असमर्थ रहते हैं। अतः उन्हें अपनी मर्जी से जीवन साथी चुन कर परिवार मे साथ रहने की इजाजत दे देते हैं।लेकिन समाज व गांवबुढा इस विवाह को मान्यता नहीं देते हैं। ऐसे में कल्याण आश्रम के सहयोग से इस तरह के दंपति का विधि पूर्वक सामूहिक रूप से विवाह करवा कर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाता है। इसी उद्देश्य को लेकर कामाख्या शाखा ने नवगांव व लखीमपुर के चाय बागान क्षेत्र के 25 जनजातिय युवक युवतियों के जोड़े का पाणीग्रहण संस्कार संपन्न कराया एवं उन्हें घर में प्रयोग की जाने वाली उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप दी। जिसमें गद्दे,बर्तन, कपड़े, राशन,प्रसाधन सामग्री आदि शामिल है। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने सभी नव दंपतियों को उपहार सामग्री वितरण कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस कार्य में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान,मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराणा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल चमड़िया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व कामाख्या शाखा सलाहकार संतोष शर्मा, प्रांतीय मीडिया सलाहकार संपत मिश्र उपस्थित थे। इसके अलावा मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के चेयरमैन डीपी बजाज, पार्षद प्रमोद स्वामी, सौरभ झुनझुनवाला व दीपक बीदासरिया भी नव दंपति जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए समारोह में उपस्थित हुए। कल्याण आश्रम के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रेमचंद खजांची ने बताया कि कल्याण आश्रम की नौगांव और लखीमपुर शाखा के सहयोग से 25 जोड़ों का चयन करके उनके नेतृत्व में गुवाहाटी लाया गया। कल्याण आश्रम के प्रांतीय श्रद्धा जागरण प्रमुख मोहन भगत, राष्ट्रीय नगरिया प्रमुख मदन मोहन मल्ल, उत्तर पूर्वांचल धर्म जागरण प्रमुख योगेश शास्त्री के अलावा नौगांव शाखा और उदालगुडी शाखा के प्रमुख भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। समारोह में मारवाड़ी युवा मंच बेलतला शिखर शाखा के अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल, सिरोज शाखा की सचिव स्वाति अग्रवाल, सह सचिव आरती चौहान,गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष हितेश चोपड़ा, सचिव शेखर जाजोदिया, विकास पगारिया, पूर्व अध्यक्ष राम भट्टड,प्रांतीय नारी चेतना समिति की संयोजिका बबीता मित्तल, अमृत उदय शाखा के सदस्य व विप्र फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष मंजूलता शर्मा व अन्य कई अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व शाखा अध्यक्ष पिंकी बैंगानी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था कार्यक्रम संयोजिका अरुणा अग्रवाल, रजनी पगारिया, ममता सेठी, वर्षा पारीक, सीमा शर्मा, जया पारिक और किरण अग्रवाल ने की। शाखा सलाहकार संतोष शर्मा, वंदना शर्मा, मीना पोद्दार, बेला नावका, मीनू दूधोरिया एवं कार्यक्रम की सलाहकार अनीता अग्रवाल तथा त्रिवेंट डिजिटल की यशस्वी शर्मा के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थी। शाखा सचिव सिया शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। यह जानकारी शाखा जनसंपर्क संयोजिका अरुणा अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें