गुवाहाटी। विभिन्न सेवा कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रही लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी की ओर से चिकित्सकों का सम्मान कर उनकी सेवाओं को सलाम किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुनील अजीतसरिया ने बताया कि इस मौके पर क्लब की ओर से 10 चिकित्सको को सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. जेपी मोर, डॉ. रेशमा जितनी, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. अनिल अगरवाला, डॉ. ललित शाह, डॉ. धीरज भट्टाचार्यजी, डॉ. एसएन मुखर्जी, डॉ. डीके घोष, डॉ. राकेश पेड़ीवाल तथा डॉ. आरके माहेश्वरी शामिल है। इन सभी चिकित्सको को क्लब की ओर से असमिया फुलाम गमछा व प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया। इस कार्य के पश्चात क्लब की ओर से आमबाडी स्थित जलाराम मंदिर में फीड द हंगर परियोजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भोजन कराया गया। इस कार्य को संपादित करने में सनोज अग्रवाल, नवीन टिकरीवाल, राकेश चौधरी, विनोद लोहिया, निशा अग्रवाल, सलोनी टिकरीवाल, मनीता चौधरी आदि सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें